श्री अरविंद घोष के शैक्षिक विचारों का अध्ययन

लेखक

  • 1. श्वेता गौतम 2. डाॅ॰ सारिका ताखर 3. डाॅ॰ प्रवीण रस्तोगी

##semicolon##

https://doi.org/10.8224/journaloi.v73i4.572

##semicolon##

शिक्षा##common.commaListSeparator## पाठ्यक्रम##common.commaListSeparator## शिक्षण पद्धित##common.commaListSeparator## शिक्षक##common.commaListSeparator## विद्यार्थी

सार

अरविन्द घोष के शैक्षिक चिंतन में शैक्षिक अध्ययन किया जायेगा और जीवन के लक्ष्य का निर्धारण दर्शन करता है और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीवन के विभिन्न पक्ष प्रयत्न करते है। शिक्षा भी सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है जो उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति में मनुष्य का योगदान करती है। गाँधी जी के अनुसार जीवन का लक्ष्य तथा शिक्षा का लक्ष्य न भिन्न हो सकता है, न शिक्षा का लक्ष्य जीवन के लक्ष्य से न्यून ही हो सकता है। उदाहरणार्थ यदि जीवन का लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति है, तो शिक्षा तथा जीवन के विविध पक्षों का लक्ष्य यही होना चाहिए। सभी मिलकर उक्त लक्ष्य की ओर मनुष्य को प्रेरित करते हैं। जीवन अखण्ड है और इस प्रकार विभिन्न दिशाओं से एक ही लक्ष्य की ओर बढने का प्रयत्न किया जाता है। जीवन के लक्ष्य से जीवन के मूल्यों का निर्धारण होता है। जिन मतों को हम वांछित मानते हैं जिनसे हमे आत्मिक तृप्ति मिलती है, उन्हें मूल्य की संज्ञा दी जाती है।

प्रकाशित

2025-01-17

अंक

खंड

Articles