राजन गवस एवं मिथिलेश्वर के साहित्य का तुलनात्मक अध्ययन

लेखक

  • वैशाली दगु दामले, डॉ. जगदीश आर. परदेशी,

##semicolon##

https://doi.org/10.8224/journaloi.v74i2.937

सार

राजन गवस और मिथिलेश्वर दोनों ही समकालीन भारतीय साहित्य के प्रतिष्ठित लेखक हैं, जिन्होंने ग्रामीण जीवन, सामाजिक विषमता और आमजन की पीड़ा को अपने साहित्य में प्रमुखता से स्थान दिया है। यद्यपि दोनों लेखकों का सांस्कृतिक और भाषाई परिवेश भिन्न है- राजन गवस मराठी साहित्य से जुड़े हैं जबकि मिथिलेश्वर हिंदी कथा साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर हैं -फिर भी इनके लेखन में कई समानताएँ दिखाई देती हैं।

##submission.downloads##

प्रकाशित

2025-10-07

अंक

खंड

Articles