समेकित बाल विकास कार्यक्रम द्वारा 0-6 आयु के बच्चों के लिए निर्धारित पोषक आहार
##semicolon##
https://doi.org/10.8224/journaloi.v73i3.299सार
समेकित बाल विकास कार्यक्रम विश्व का सबसे बड़ा समुदाय आधारित कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 0-6 आयु के बच्चों, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताआंे के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा में सुधार करना है। अक्टूबर, 1975 को प्रारम्भ की गयी इस योजना ने अपनी परिचालन आयु के लगभग 50 वर्ष पूरे कर लिए हंै परन्तु आज भी आर्थिक रूपान्तरण के फलस्वरूप उत्पन्न लाभ समाज के सभी वर्गाे तक नहीं पहुच पा रहा है। जिससे असमानता में वृद्धि हो रही है।
प्रकाशित
2024-10-06
##submission.howToCite##
ऋचा द्विवेदी डाॅ0 संध्या श्रीवास्तव. (2024). समेकित बाल विकास कार्यक्रम द्वारा 0-6 आयु के बच्चों के लिए निर्धारित पोषक आहार. Journal of the Oriental Institute, ISSN:0030-5324 UGC CARE Group 1, 73(3), 927–931. https://doi.org/10.8224/journaloi.v73i3.299
अंक
खंड
Articles